भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटिश सरकार उत्साहित, जल्द बन सकती है बात
भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर ब्रिटिश सरकार उत्साहित, जल्द बन सकती है बात
India-UK FTA Talk: भारत और ब्रिटेन के बीच बीते 2 सालों से मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर वार्ता जारी है. इस साल आम चुनाव के चलते दोनों देशों ने यह बातचीत रोक दी थी, जिसके बाद अब अगले महीने अगले दौर की वार्ता होने की उम्मीद है. वहीं ब्रिटेन के इंडो-पैसिफिक मामलों के प्रभारी मंत्री ने दीपावली के मौके पर इस समझौते को लेकर उत्साह जताया है.
TV9 Bharatvarsh | Updated on: Oct 31, 2024 | 9:03 PM
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की वार्ता नवंबर में होने की उम्मीद है. इसे लेकर ब्रिटेन के इंडो-पैसिफिक मामलों के प्रभारी मंत्री ने उत्साह जताया है. लंदन में आयोजित दीपावली के विशेष समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री कैथरीन वेस्ट ने कहा कि ब्रिटेन, भारत के साथ ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ (FTA) के लिए बहुत उत्सुक है और वह इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.
FSDO में प्रभारी मंत्री कैथरीन वेस्ट ने FTA वार्ता को पूरा करने के लिए पिछली सरकार की समय सीमा का जिक्र करते हुए कीर स्टार्मर की नई सरकार की प्रतिबद्धता जताई है. भारत और ब्रिटेन में इसी साल आम चुनाव हुए, जिसके चलते दोनों देशों ने यह वार्ता रोक दी थी. दोनों देशों के बीच प्रस्तावित इस समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को सालाना करीब 49 अरब डॉलर तक बढ़ाना है.
FTA को लेकर ब्रिटेन उत्सुक
कैथरीन वेस्ट ने लैंकेस्टर हाउस में FSDO के सांसदों, कम्युनिटी लीडर्स और प्रमुख हस्तियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार के तौर पर हम अब भी भारत के साथ व्यापार सौदे पर बातचीत आगे बढ़ाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं, जिस पर दीपावली से पहले हस्ताक्षर किए जाने थे. लेकिन हमें लगता है कि दोस्तों के बीच केवल दीपावली का अवसर ही मायने नहीं रखता.
कीर स्टार्मर ने दी थी दिवाली की बधाई
इससे पहले, मंगलवार शाम को लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दीपावली समारोह का आयोजन किया था. ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा था कि ‘आज की दुनिया में अंधकार पर प्रकाश की विजय वास्तव में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अब पहले से कहीं अधिक अस्थिर दुनिया में रह रहे हैं. ऐसा लगता है कि दुनिया भर में बहुत अधिक अंधकार है और अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाना बहुत जरूरी है.’
2022 से जारी है FTA पर बातचीत
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर जनवरी 2022 में बातचीत शुरू हुई थी. दोनों देशों ने आम चुनाव के मद्देनजर 14वें दौर की वार्ता रोक दी थी. जानकारी के मुताबिक इस समझौते में गुड्स एंड सर्विस सेक्टर में मुद्दों पर चर्चा बाकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय उद्योग ITऔर हेल्थ सर्विस जैसे क्षेत्रों से अपने प्रोफेशनल्स के लिए ब्रिटेन के बाजार में अधिक पहुंच की मांग कर रहा है. तो वहीं ब्रिटेन स्कॉच व्हिस्की, इलेक्ट्रिक वाहन, चॉकलेट समेत कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क में बड़ी कटौती की मांग कर रहा है.
समझौता हुआ तो दोगुना होगा कारोबार
भारत-ब्रिटेन के बीच अगर यह समझौता होता तो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में दोगुना वृद्धि देखने को मिलेगी. दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 20.36 अरब अमेरिकी डॉलर का रहा तो वहीं 2023-24 में बढ़कर यह 21.34 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. वहीं मुक्त व्यापार समझौता होने पर यह सालाना करीब 49 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है.